इस संदर्भ में सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि किशनगढ़ रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण निवासी 32 वर्षीय युवक राम सिंह ने थाना खाटू श्याम जी में एक परिवाद दिया। जिसमें बताया कि 30 अप्रैल को उसके पास अंजान नंबर से एक युवती का कॉल आया। जिसने उसे जीजाजी संबोधित कर पहचानने के लिए कहा। नहीं पहचानने पर सुमन नाम बता कर खाटूश्यामजी मिलने के लिए बुलाया। उसी दिन वह युवती से मिलने के लिये खाटूश्यामजी चला गया। खाटूश्यामजी में मिली युवती उसे एक होटल में ले गई। अगले दिन एक अन्य महिला ने युवक को कॉल कर अपने आपको सुमन की मां बताया और कहा कि कल तुम्हें और मेरी बेटी को मेरे जमाई ने देख लिया है, तुम आकर राजीनामा कर लो। जब वह युवक खाटूश्यामजी गया तो उन महिलाओं ने रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ढाई लाख रुपए मांगे।
एसपी राष्ट्रदीप ने बताया कि परिवाद की सत्यता के लिए थानाधिकारी रिया चौधरी के नेतृत्व में खाटूश्यामजी थाने से हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार व मुकेश कुमार एवं कांस्टेबल राजूराम, जुगल व मुकेश की टीम गठित की गई। थानाधिकारी रिया चौधरी ने एक जाल बिछाया। युवक को ₹100000 देकर महिलाओं द्वारा बताई गई जगह मण्डा चौराहे पर भेजा। जैसे ही उन महिलाओं ने युवक से पैसे लिए पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया।
Comments
Post a Comment