नशा रोकने के लिए एनसीबी हरियाणा की कड़ी निगरानी, प्रदेश में नशे का कारोबार करने वालों के लिए कोई जगह नहीं- श्रीकांत जाधव
पंचकूला। हरियाणा में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे महाभियान के अंतर्गत पंचकूला स्थित श्री जैनेंद्र गुरुकुल के सभागार में प्रयास संस्था द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाल में गुरुकुल एवं जैन विद्यालय के विद्यार्थियों, गणमान्य लोगों और प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान श्रीकांत जाधव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुतियां जिसमे मां की महत्ता और गायन उनके हृदय को छू गया। उन्होंने विशेष रूप से विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बारे जानकारी दी।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की युवावस्था में सही रास्ते का चयन हमारे भविष्य को निर्धारित करता है ये ज़िन्दगी एक कहानी की तरह है और ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसके हीरो बनना चाहते हैं या विल्लन।
श्रीकांत जाधव ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेचता है, आपको नशा बेचने के लिए लालच देता है या कोई व्यक्ति स्वयं नशा करता है, किसी भी स्थिति में आप सीधे हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के कण्ट्रोल रूम को फ़ोन नंबर 𝟗𝟎𝟓𝟎𝟖𝟗𝟏𝟓𝟎𝟖 पर सूचना दें और आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
इस अवसर पर मुकेश जैन नवकार, अध्यक्ष, तरुण जैन बावा, सचिव, विशाल जैन, संयुक्त सचिव और विनय जैन, कोषाध्यक्ष, हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा, प्रयास सदस्य कर्मचंद, वरिष्ठ सदस्य प्रफुल्ल जैन, राकेश जैन, रजनीश जैन, विनीत जैन, मनोज जैन, देवेंद्र जैन, अनिल जैन (के. एन.), आज़ाद जैन, सुरेश जैन, विनोद जैन, बावा जी और पुनीत जैन भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment