मुहाना सब्जी मंडी अध्यक्ष राहुल तंवर ने मंत्री मुरारी लाल मीणा से की मुलाकात,मंडी की समस्याओं से करवाया अवगत
जयपुर फल व सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तवंर ने बताया कि मुहाना मंडी एशिया की सबसे बड़ी मंडी है, लेकिन आज तक मंडी परिसर में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है। मंडी परिसर में हज़ारों की संख्या में मज़दूर किसान व आम जन प्रतिदिन आते हैं तथा आये दिन मंडी में दुर्घटनाएँ होती रहती है।
तंवर ने बताया कि पिछले गत दिनों मंडी के ओम तंवर सब्ज़ी ब्लाक (C) में भीषण अग्निकांड हुआ जिससे व्यापारियों की दुकानें जलकर राख हो गई। व्यापारियों का करोड़ों रूपयों का नुकसान हुआ है। व्यापारियों को राहत प्रदान की जानी चाहिए।
मंडी परिसर में अग्निशमन वाहन (दमकल) भी उपलब्ध होना चाहिए जिससे भविष्य में ऐसे भीषण अग्निकांडों से बचा जा सके तथा मंडी परिसर में करोड़ों का व्यापार प्रतिदिन होता है, किन्तु आये दिन मोबाइल नेटवर्क (इन्टरनेट) की समस्या का सामना करना पड़ता है। भारत के अन्य राज्यों से मुहाना मंडी में किसान व व्यापारी मंडी आते हैं तथा व्यापार करते हैं। मडी मे मोबाइल नेटवर्क की बड़ी समस्या है। इस समस्या का भी जल्द समाधान किया जाना चाहिए।
Comments
Post a Comment