तो वहीं मंत्री खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस देश में भाईचारे और प्रेम की परंपराओं को बढ़ावा देते हुए रामराज्य की कल्पना करती है, जन कल्याण और विकास के रास्ते पर चलकर हमने प्रदेश में गुड गवर्नेंस जन कल्याणकारी योजनाओं के जरिए राजस्थान में ऐतिहासिक जनहित में कार्य किया है लेकिन भाजपा के लोग झूठ फरेब और धोखे के जरिए राजगढ़ में मंदिर तोड़कर लोगों की आस्था का अपमान करते हैं।
खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस वहां दोबारा मंदिर बनाने जा रही है। भाजपा पाप करती है और हम मंदिर का पुनर्निर्माण करके, 50 यूनिट तक जनहित में बिजली मुफ्त करके, सभी तरह के इलाज व दवाइयां फ्री, बुजुर्ग विकलांग विधवा पेंशन देकर लोगों को महंगाई से राहत देने की कोशिश करते हैं।
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के लिए जिम्मेदार पालिका अध्यक्ष और भाजपा के पार्षद आज तक गायब है। वह सामने आकर अपना पक्ष तक नहीं रख पाए। खाचरियावास ने लोगों से अपील की जयपुर सहित पूरे प्रदेश में भाजपा नेता केंद्र की मोदी सरकार और गहलोत सरकार के काम पर बहस करने की हिम्मत नहीं जुटा रहे हैं। सिर्फ प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस भाजपा के दंगा फैलाने के मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी।
Comments
Post a Comment