राजस्थान के जोधपुर जिले में हुए बवाल के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मीडिया को वक्तव्य जारी किया है। अपने इस वक्तव्य में वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
राजे ने कहा कि ‘बारां,करौली और राजगढ़ (अलवर) के बाद अब मुख्यमंत्री जी के गृह जिले जोधपुर में भी साम्प्रदायिक तनाव की घटना सामने आई है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी स्व.बाल मुकंद बिस्सा की प्रतिमा पर लगे भगवा झंडे को उतारने की घटना से यह स्पष्ट हो जाता कि प्रदेश में फैला यह मजहबी उन्माद कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण संस्कृति का ही परिणाम है। सरकार चेते और तुष्टिकरण की नीति से बाज़ आए।’
Comments
Post a Comment