उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के अंदर एक भी जिला या एक भी उपखंड वंचित नहीं है जहां बच्चियां सुरक्षित रह सके, यह राजस्थान सरकार की नाकामी को दर्शाता है। प्रदेश में दरिंदगी करने वाले लोगों के मंसूबे इतने फलीभूत हो रहे हैं कि दरिंदगी करने से पहले उनके मन मस्तिष्क में कानून का और सजा का डर बिल्कुल भी नहीं है।#राजस्थान भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने मातृत्व दिवस पर प्रदेश में बढ़ती घटनाओं को लेकर की चिंता जाहिर,कहा-सरकार महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न और दरिंदगी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए करें कठोर सजा का प्रावधान pic.twitter.com/2fxUc8U5yX
— ANH NEWS (@anhnews2) May 8, 2022
शर्मा ने कहा कि आज भी भरतपुर के अंदर जिस तरीके से नाबालिक बच्ची के साथ राह चलते उसका अपहरण कर कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है और दुष्कर्म के बाद भी पुलिस द्वारा मुजरिमों को अब तक गिरफ्तार नहीं करना, राजस्थान सरकार और पुलिस की उदासीनता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि मातृत्व दिवस मनाने के साथ-साथ सरकार से मेरा आग्रह है कि कम से कम माताओं की कोख सुरक्षित रहे, प्रदेश में बच्चियां सुरक्षित रहे और महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की प्रताड़ना नहीं हो, इस अवसर पर प्रदेश की सरकार को यह संकल्प लेने की आवश्यकता है।
Comments
Post a Comment