बुजुर्ग महिला की जमा पूंजी चोरी होने का मामला: टीम मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फ़ाउंडेशन के सदस्य पहुंचे महिला के घर
जयपुर। विद्याधर नगर इलाके में स्थित सेक्टर 8 में निवास करने वाली बुजुर्ग विधवा महिला नूरजहां की अज्ञात चोर द्वारा उनकी जमा पूंजी चुराने की खबर सुनते ही 'टीम मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन' मदद के लिए आगे आया है। बता दें कि डॉ. विनीत शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम मंगलवार को बुजुर्ग महिला के घर पहुंची और आर्थिक मदद देते हुए वृद्धा की परेशानी का समाधान किया।
इस टीम द्वारा बुजुर्ग महिला को उनके घर पहुंच कर कुल 7100 रुपए की आर्थिक मदद के रूप में दिए गए हैं। जिसमें टीम के साथ आए पीयूष यादव ने बुजुर्ग महिला की मदद करते हुए उन्हें 2 हजार रुपए दिए। इन रुपयों को पाकर बुजुर्ग महिला काफी खुश नजर आईं और बुजुर्ग महिला ने टीम के कार्य की सराहना की।
बता दें कि मंगलवार को महिला के घर रश्मि शर्मा, आनंद सिंह राठौड़, सुमन राठौड़, रुख़शार खान, पीयूष यादव, अमित वशिष्ट, राहुल बेसवाल और शेरसिंह सिंगोद भी मदद करने पहुंचे।
Comments
Post a Comment