राजस्थान सरकार ना ही युवा पत्रकारों के भविष्य के बारे में सोच रही है और ना ही सूचना और जनसम्पर्क के तंत्र को मजबूत करने में रूचि रखती है- मयंक त्यागी
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान सरकार के इस फैसले का विरोध करती है कि राजस्थान के सूचना एवं जनसम्पर्क जैसे संवेदनशील सरकारी विभाग में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी पद के लिए 11 साल लम्बे अंतराल के बाद में भी मात्र 76 रिक्तियां घोषित की गईं।
त्यागी ने कहा कि यानि पूरे राजस्थान में मात्र 76 नए जनसम्पर्क अधिकारी ही राजस्थान सरकार द्वारा फिलहाल नियुक्त किये जाएंगे। सरकार का आदेश इस बात की पुष्टि करता है कि वो ना ही युवा पत्रकारों के भविष्य के बारे में सोच रही है और ना ही राजस्थान जैसे विशाल प्रदेश में सूचना और जनसम्पर्क के तंत्र को मजबूत करने में रूचि रखती है।
Comments
Post a Comment