जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज जन्मदिवस है। इसी बीच प्रदेशभर से गहलोत के चाहने वाले सीएम आवास पहुंच रहे हैं लेकिन सीएम गहलोत ने मुलाकात के सारे कार्यक्रमों को रद्द करते हुए सीएमओ पहुंचे जहां पर उन्होंने जोधपुर में लॉ एन्ड ऑर्डर की व्यवस्था को लेकर डीजीपी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अर्जेन्ट उच्च स्तरीय मीटिंग हेतु बुलाया है।#जोधपुर में बवाल मामला: #मुख्यमंत्री गहलोत ने CM निवास पर मुलाकात के सारे कार्यक्रम किए निरस्त: #CM गहलोत अर्जेन्ट पहुंचे #CMO, संबंधित अधिकारियों से जोधपुर प्रकरण पर कर रहे वार्ता...@PoliceRajasthan @RajCMO @ashokgehlot51 @anhnews2 #JodhpurViolence pic.twitter.com/vZnA3dDcJA
— devendra sharma (@devendra_jpr) May 3, 2022
सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि जोधपुर में दो समुदाय के बीच में कुछ शरारती तत्व और मिसक्रिएंट लोग तनाव पैदा कर रहे हैं। तो वहीं इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जिला प्रशासन को निर्देश दे रहे हैं, उन्होंने लोगों से शान्ति बनाए रखने की अपील भी की है।
इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है कि वे उन्हें शुभकामना के सन्देश भेज दें, कृपया मुख्यमंत्री निवास पर शुभकामना प्रेषित करने हेतु न पहुंचें। अभी मुलाक़ात के सारे प्रोग्राम निरस्त कर दिए हैं और जोधपुर मैटर पर अर्जेन्ट मीटिंग हेतु सीएमओ पहुंचे।
Comments
Post a Comment