भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान दौरे पर हैं। राजस्थान दौरे के दौरान नड्डा ने सूरतगढ़ (राजस्थान) में बीकानेर संभाग के बूथ संकल्प सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की और विधानसभा चुनाव 2023 का शंखनाद करते हुए गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला।
नड्डा ने सभा का संबोधित करते हुए कहा, जोधपुर के लोग सड़कों पर थे तब गहलोत कानून व्यवस्था संभालने की बजाय जयपुर में जन्मदिन बनाने में व्यस्त थे। तो वहीं अब नड्डा के बयान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान दौरे पर हैं लेकिन उन्हें राजस्थान भाजपा नेतृत्व में पूरी तरह से अपडेट नहीं किया।आपको बता दें कि जोधपुर में हुए तनाव के बाद सीएम अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिवस के सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया था। इस संदर्भ में उस वक्त सीएम गहलोत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट भी किया था।
सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा था-'आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में आप लोग मुख्यमंत्री निवास पर मिलने आए परन्तु अचानक जोधपुर में दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव की सूचना से चिंता के कारण अचानक मुझे निवास से CMO जाकर मुख्य सचिव, डीजीपी समेत उच्चाधिकारियों के साथ जरूरी बैठक करनी पड़ी। इसके लिए मैं निवास पर पधारे सभी लोगों से क्षमा चाहता हूं। स्मृति चिन्हों एवं उपहारों के ऑक्शन के कार्यक्रम समेत जन्मदिवस के सभी कार्यक्रम स्थगित किए हैं।'आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में आप लोग मुख्यमंत्री निवास पर मिलने आए परन्तु अचानक जोधपुर में दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव की सूचना से चिंता के कारण अचानक मुझे निवास से CMO जाकर मुख्य सचिव, डीजीपी समेत उच्चाधिकारियों के साथ जरूरी बैठक करनी पड़ी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 3, 2022
Comments
Post a Comment