नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को नागौर जिले की मकराना तहसील के देवरी गांव मे देवनारायण भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर सांसद ने कहा देवनारायण भगवान, वीर तेजाजी महाराज जैसे लोक देवताओं का जीवन हमारे आदर्श है। सांसद ने राजनैतिक मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि गुर्जरों को जब मुख्यमंत्री बनाने की बात आई तब आरएलपी बिना शर्त सचिन पायलट के साथ खड़ी थी।
उन्होंने अपने छात्र जीवन के संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि हमेशा किसान वर्ग के पुत्रों के हक के लिए उन्होंने संघर्ष किया। बेनीवाल ने किसान आंदोलन का भी जिक्र किया और कहा कि किसानों के समर्थन में सत्ता को ठोकर मारकर सड़क पर बैठ गया।
Comments
Post a Comment