DCP नॉर्थ,जयपुर की बड़ी कार्रवाई: चोरी-नकबजनी, लूट और फायर आर्म्स गैंग का किया पर्दाफाश,पिस्टल-कारतूस बरामद,आरोपियों को दबोचा
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली शास्त्री नगर थाना पुलिस, भट्टा बस्ती थाना पुलिस, नाहरगढ़ रोड थाना और सीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी-नकबजनी, लूट और फायर आर्म्स गैंग का पर्दाफाश किया है। बता दें कि अलग-अलग थानों द्वारा की गई इस कार्रवाई में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
डीसीपी नॉर्थ,जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि मोबाइल लूट गैंग में शामिल 1 किन्नर सहित 3 बदमाशों को दबोचा है। जिनके पास से 07 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त ली जा रही एक बाइक भी बरामद की है। तो वहीं दिनदहाड़े चोरी-नकबजनी करने वाले एक शातिर अपराधी को दबोचा है। इस अपराधी के पास से चोरी के 07 मोबाइल व सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि अवैध आर्म्स एवं अम्यूनेशन के साथ 03 आदतन आराधियों को पुलिस टीम ने धरदबोचा है, इनके पास से टीम ने एक अवैध देशी पिस्टल और 04 कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में इन्होंने चोरी व लूट की दर्जनों वारदात करना स्वीकार किया है।डीसीपी नॉर्थ, जयपुर (dcp north jaipur) ने बताया कि चोरी-नकबजनी व लूट की घटनाओं में शामिल अपराधियों की तकनीकी सहायता एवं सीसीटीवी के आधार पर गहन निगरानी रखते हुए पहचान होने पर संबंधित थानाधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है।डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त,जयपुर नॉर्थ द्वितीय धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर महेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, नाहरगढ़ रोड थानाधिकारी देवेंद्र कुमार और भट्टा बस्ती थानाधिकारी हुकुम सिंह शेखावत और सीएसटी टीम द्वारा चोरी-नकबजनी, लूट और फायर आर्म्स डिलिंग में शामिल गिरोह का खुलासा किया गया है।
Comments
Post a Comment