तो वहीं जी राजस्थान के एडिटर मनोज माथुर को उनकी क्षमता और कुशल नेतृत्व को देखते हुए वेस्टर्न रीजन में बेस्ट एडिटर के गोल्ड कैटेगिरी में 'एडिटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
बता दें कि जी राजस्थान के हिंगलाज दान को यंग प्रोफेशनल ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 'क्राइम अलर्ट' और रात 11 बजे के बुलेटिन 'गुड नाइट राजस्थान' को बेस्ट लेट प्राइम टाइम कैटेगिरी में गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया है। जी राजस्थान की कामयाबी का सफर यहीं खत्म नहीं होता। दोपहर के शो '2 का दम' को ब्रॉन्ज कैटेगिरी में बेस्ट करेंट अफेयर के लिए अवॉर्ड मिला है।
जी राजस्थान केवल खबरों का ही बादशाह नहीं है बल्कि समाजिक सारोकोरों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। जी राजस्थान की मुहिम कोई 'भूखा न सोए' को सिल्वर कैटगरी में अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यानी सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक जी राजस्थान के कार्यक्रम का जलवा ENBA अवार्ड समारोह में देखने को मिला।
Comments
Post a Comment