Skip to main content

Posts

अडाणी समूह ने जयपुर एयरपोर्ट पर आवासीय कॉलोनी बनाने के नाम पर काटे 700 से ज्यादा हरे भरे पेड़,पर्यावरण प्रेमियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास आवासीय कॉलोनी बनाने के नाम पर हरे भरे पेड़ों की बलि दी जा रही है। हरे भरे पेड़ों के काटने की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पेड़ काटने वालों का विरोध किया। इस पर पेड़ काट रहे लोग वहां से भाग निकले। हरे भरे पेड़ काटने का विरोध कर रहे ट्री मेन आॅफ इंडिया विष्णु लाम्बा का कहना है कि यह सब कार्य अडाणी समूह द्वारा किया जा रहा है। अडाणी समूह द्वारा अभी तक जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल नम्बर वन के पास आवासीय कॉलोनी बसाने के नाम पर लगभग 700 से ज्यादा पेड़ों को काटा जा चुका है। जो कि हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि इस कार्य को रूकवाया नहीं गया तो आगे एक जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा। लाम्बा ने चेतावनी दी है कि हम सभी पेड़ से चिपक कर आंदोलन करने को तैयार है। पेड़ को काटने से पहले हमारे उपर कुल्हाड़ी चलानी पड़ेगी। इन पेड़ों को काटने से यहां के पक्षियों का आसीयाना भी उजड़ गया है यहां पर लगभग 200 से ज्यादा मोर व अन्य पक्षी निवास करते हैं। पेड़ काटने के बाद यह दरदर भटक रहे हैं। लाम्बा ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट

काकरोद गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न: पेसिफिक हॉस्पिटल व रेखा अजय सोनी देवगढ़ के नेतृत्व में हुआ आयोजित

राजसमंद की देवगढ़ तहसील के गांव काकरोद में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल, पेसिफिक डेंटल कॉलेज भीलों की बेदला उदयपुर व अलख नयन हॉस्पिटल उदयपुर तथा रेखा अजय सोनी देवगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन व दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया गया। साथ ही अलख नयन हॉस्पिटल द्वारा आंखों की जांच की गई। बता दें कि इस शिविर में रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई व चिन्हित रोगियों को निशुल्क इलाज हेतु उदयपुर अस्पताल रेफर किया गया। तो वहीं इस शिविर में रेखा अजय सोनी द्वारा नजदीक नजर के चश्मे निशुल्क वितरित किए गए। इस शिविर में 267 रोगियों का पंजीयन होकर 21 रोगियों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया।  इस शिविर में दयाराम गुर्जर पूर्व सरपंच, सवाईसिंह पूर्व सरपंच, रामलाल गुर्जर, गणपतसिंह चुंडावत, शिव प्रजापत, लक्ष्मी लाल शर्मा, देवी लाल माली, भगवानसिंह रावत, सोहनसिंह रावत, महेंद्र प्रजापत, पवन मेवाड़ा, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

भव्य पंच दिवसीय 'जीवन एक उत्सव' का आयोजन: स्थानीय लोगों सहित वैष्णवी की मौजूदगी में आयोजन

राजसमंद के नाथद्वारा में वल्लभ संप्रदाय की प्रधानपीठ नाथद्वारा में पीठाधीश्वर गोस्वामी 108 से द्वारकेशलालजी महाराज श्री के शुभ मंगल जन्मदिन के अवसर पर पुष्टीमार्ग की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन नाथूवास में पंच दिवसीय महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि इस आयोजन में प्रतिदिन महाराज श्री के अमृतमय वचनामृत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मधुसूदन चतुर्वेदी ने जानकारी प्राप्त करने पर बताया कि पंच दिवसीय जीवन एक उत्सव है, इसके अंतर्गत तिलकायत महाराज श्री द्वारकेशलालजी महाराज श्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष में वल्लभ कुल परंपरा अनुसार मार्केण्ड पूजा की जाएगी। साथ ही कई आयोजन किए जाएंगे साथ ही साय काल में वल्लभ कुल संबंधित कीर्तन भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के वैष्णव जनों सहित विश्व के समग्र पुष्टिमार्गीय संस्थाओं के प्रतिनिधि की मौजूदगी भव्य पंच दिवसीय जीवन एक उत्सव है का आयोजन स्थानीय लोगों सहित वैष्णवी की मौजूदगी में मनाया जा रहा है। इस पंच दिवसीय महोत्सव महा महोत्सव जीवन एक उत्सव आयोजन में गोस्वामी महारा

बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, लैंगिक असमानता अभिशाप: नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक

राजसमंद के कुम्भलगढ़ में एंपावरमेंट ऑफ सिटीजन थ्रू लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच, हक हमारा भी है अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। बता दें कि तालुका कुंभलगढ में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के निर्देशानुसार सरफराज नवाज (अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कुंभलगढ़) के निर्देशन में यह आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल एवं महात्मा गांधी बालिका विद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा सामाजिक कुरीतियो बाल विवाह तथा लैंगिक असमानता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को यह संदेश दिया गया कि बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, लैंगिक असमानता अभिशाप है। एवम आमजन को ऐसा नही करने को जागरूक किया गया। इस अवसर पर लाल सिंह परमार, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल बाबूलाल रैगर, अध्यापक किशन सिंह, कमल कुमार, बालिका विद्यालय के अध्यापक भूरालाल रेगर, तालुका कर्मचारी दीपिका यादव, होम गार्ड उदय सिंह, कम्प्यूटर आॅपरेटर भावना लौहार अधिवक्तागण सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

युवती ने खून से माता-पिता का लिखा मोबाइल नम्बर: युवती के गर्दन पर चाकू से किया वार, SMS हॉस्पिटल में युवती का उपचार जारी

राजस्थान के धौलपुर में एक दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है। युवक द्वारा युवती का बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर युवती को मरा हुआ समझकर फरार हो जाता है। दरअसल यह पूरा मामला एक अनजान नम्बर से आए कॉल के बाद लिव इन रिलेशनशिप से शुरू होता है। दोनों में मुलाकात होती है और घर से भाग कर अन्य शहर में रहते हैं और फिर उसके बाद युवक चाकू से युवती का गला रेत देता है। ऐसे में युवक युवती को मरा समझकर मौके से फरार हो जाता है। युवती ने खून से पार्क की बेंच पर अपने माता-पिता का नंबर लिखा और जैसे-तैसे रेलवे स्टेशन पहुंची। मामले को लेकर धौलपुर कोतवाली SHO अनिल जसोरिया ने बताया कि युवती ने बताया है कि एक साल पहले अनजाने में आए एक कॉल की वजह से उसे बाड़ी के युवक दिनेश माहौर से प्यार हो गया था, 11 अक्टूबर को युवक उसको जयपुर के प्रताप नगर से भगाकर अपने साथ बाड़ी ले आया था। बाड़ी में अपने साथ रखने के बाद युवक की बहन ने अपने भाई से उसे वापस जयपुर छोड़कर आने के लिए कहा। जिस पर सोमवार रात करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन के पार्क में दिनेश और युवती में जयपुर वापस भेजने की बात पर कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए युवक ने उसके गल

युवा शक्ति देश में जो भी काम हो रहा है उसे बड़े ध्यान से देखती है: कर्नल राज्यवर्धन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में नवमतदाता अभियान प्रभारी कार्याशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में जो बदलाव आ रहा है उसमें युवा शक्ति का बहुत बड़ा योगदान है। युवा शक्ति देश में जो भी काम हो रहा है उसे बड़े ध्यान से देखती है और महसूस कर रही है आज भारत में दुनिया की कोई भी कम्पनी को व्यापार करना है तो उसे यहां पर निवेश करना होगा साथ ही टैक्नोलॉजी भी ट्रांस्फर करनी पडेगी जिससे युवाओं को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार कौशल विकास पर ध्यान दे रही है जिससे देश और विदेश में नौकरी करने वाले भारतीय हर स्तर पर अपना सिक्का जमाऐंगे। देश का युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी से जुडना चाहता है। मोदी जी ने देश को मजबूत करते हुए भारत की पताका को पूरे विश्व में लहराया है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा भाजपा का कार्यकर्ता स्वाभीमान और मान सम्मान से देश की मजबूती के लिए काम करता है। यही कारण है कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन है। एक अन्य बड़ा कारण यह भी है कि भाजपा और प्र

मॉब लिचिंग के लिए देशभर में बदनाम हुआ था राजस्थान का यह जिला: अब हिंदू-मुस्लिम के रिश्‍तों में घुली मिठास

काफी समय पहले मॉब लिंचिंग के लिए देशभर में राजस्थान का अलवर जिला बदनाम हुआ था लेकिन अब यहां पर हिंदू-मुस्लिम के रिश्तों में मिठास घुली सी गई है। दरअसल अलवर में एक अनाथ लड़की की मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू रिति रिवाज से उसकी शादी ही नहीं करवाई बल्कि रिश्तेदार बनकर मायरा भी भरा है। बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ की कंचन नाम की लड़की की शादी यहां के मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा धूमधाम से करवाई गई है। इतना ही नहीं मुस्लिम समाज के भाइयों ने बेटी कंचन की शादी में मामा बनकर पहुंचे और शादी में सभी दस्तूर अदा किए। मामा बनकर पहुंचे मुस्लिम भाइयों ने बेटी कंचन को शादी के दौरान गहने, घरेलू सामान आदि भेंट किए और तो और शादी में आए लोगों और बारातियों के लिए खाने की व्यवस्था भी मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा की गई। बेटी कंचन की शादी के दौरान कंचन के चाचा जयप्रकाश जांगिड़ बताते हैं कि कंचन के माता-पिता की मृत्य वर्ष 2001 में हो गई थी उस दौरान कंचन एक वर्ष की थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी कंचन को कोई कमी नहीं आने दी, उसकी परवरिस और पढाई पर विशेष ध्यान दिया गया था। जब कंचन